कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु पंजीयन सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पुराने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रतलाम में किया गया।
जिला योजना अधिकारी एवं जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु पंजीयन) श्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा बताया गया कि समुचे मध्यप्रदेश के साथ रतलाम जिले में भी 1 जनवरी 2015 से जन्म-मृत्यु पंजीयन का कार्य ऑनलाईन प्रांरभ कर दिया गया है। रतलाम जिले में वर्तमान में 9 नगरीय निकाय एवं 42 स्वास्थ संस्थाएं (अस्पताल) एवं 418 ग्राम पंचायतें, इस प्रकार कुल 469 इकाई जन्म-मृत्यु का पंजीयन का कार्य रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार के रूप में संचालित कर रहे है।
शासन के नवीन निर्देश के अनुसार जन्म-मृत्यु पंजीयन का कार्य 1 जनवरी 2015 के पश्चात ऑनलाईन ही किया जाना है। यदि वर्ष 2015 के प्रांरभिक महिनों में कोई ऑफलाईन प्रमाण पत्र जारी किया गया हो तो उसे भी नवीन साफ्टवेयर में दर्ज कर ऑनलाईन किये जाने हेतु सभी रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिले की समस्त जन्म-मृत्यु पंजीयन ईकाईयों से रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार एवं डाटाइंट्री ऑपरेटर ने सफलता पुर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।