औद्योगिक क्षेत्र में रोड पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। यहां जेवीएल मंदिर जाने वाली सड़क पर बाउंड्रीवॉल बनाते हुए अब गेट लगाने की तैयारी की जा रही है। लोगों ने उद्योग विभाग को शिकायत की है।

क्षेत्र के बी सेक्टर से एक रोड जेवीएल मंदिर के सामने पहुंचती है। इस रोड पर बाउंड्रीवॉल बना दी और गेट लगाने की तैयारी है। बताया जाता है कि शॉर्प एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज और कटारिया उद्योग ने बाउंड्रीवॉल बनाई है। अब लोगों को घूमकर जेवीएल मंदिर जाना पड़ रहा है। पहले भी ए व बी सेक्टर के रास्तों पर कब्जे की शिकायत मिल चुकी है।

1.20 लाख वर्ग फीट प्लॉट के चार टुकड़े किए

पहले यह जमीन शशमी ऑर्गेनिक के नाम थी। उद्योग बंद होने के बाद बैंक ने इस जमीन को बेच दिया। अब तक दो बार बिक चुकी है। अब 30-30 हजार वर्ग फीट के चार टुकड़े कर जमीन को बेच दिया है। इसमें 60 हजार वर्ग फीट जमीन पर शॉर्प एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज संचालित है। इस जमीन के पास ही रोड है जो जेवीएल मंदिर जा रही है।

3 उद्योगों के बीच की दीवार

कटारिया प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के हेमंत कटारिया का कहना है हमारा प्लास्टिक उद्योग है। आग ना लग जाए इससे पीछे सफाई करवा रहे हैं। हमने जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया है। रात में असामाजिक तत्व घूमते हैं। इससे दरवाजा लगा रहे हैं। यह तीन इंडस्ट्रियों के बीच की दीवार है। दिन में दरवाजा खुला रहेगा। इससे लोग निकल सकेंगे।

कोई कब्जा नहीं किया

शार्प एग्रीकल्चर के विजय कटारिया का कहना है जमीन पर हमने कोई कब्जा नहीं किया है। ना बाउंड्रीवॉल बनाई है। गलत जानकारी मिली है। हमारे पीछे कटारिया इंडस्ट्रीज है उन्होंने कब्जा किया होगा। हमने कब्जा नहीं किया- कटारिया वायर के पंकज कटारिया का कहना है रोड पर हमारा कोई कब्जा नहीं है। आप हेमंतजी से बात करो।

नियम के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित प्लॉट को छोटे करने के लिए उद्योग संचालनालय भोपाल की अनुमति लेना होती है। टीएंडसीपी से अप्रूव कराना पड़ता है। उद्योग विभाग के पास क्षेत्र का नक्शा ही नहीं तो फिर अलॉटमेंट कैसे हो सकता है।

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जी. के. तिवारी ने बताया विभाग की जमीन पर कब्जे की जानकारी मिली है। चैक करवा रहे हैं कि कितनी जमीन पर कब्जा किया है। संबंधित उद्योग को नोटिस जारी करेंगे। लीज डीड निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे।

By parshv