रतलाम। नगर निगम द्वारा रात में कचरा साफ करने का अभियान चलाया गया है। अब निगम ने निर्णय लिया है कि यदि कोई दुकानदार रात को सड़क पर कचरा डालता है तो उसे सील कर दिया जाएगा। यह सोमवार से लागू होगा। इस बारे में एक माह पूर्व कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने निर्देश दिए थे।

एक माह पूर्व कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमले व निगम आयुक्त ने शहर का भ्रमण किया था। तब चौमुखीपुल पर दुकानों के बाहर कचरा देखकर कलेक्टर ने एसडीएम एसके झा को निर्देश दिए थे कि निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया जाए और जो दुकानदार रोड पर कचरा फैंके उसकी दुकान को सील कर दिया जाए।

अब निगम को आई याद

निगम ने गुरूवार रात से शहर में रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरूआत की है। शाम 7 से रात 2 बजे तक प्रमुख चौराहों व सड़क की सफाई की जाएगी। सोमवार से यदि कोई दुकानदार सड़क पर कचरा डालते पाया गया तो उसकी सूचना आयुक्त सोमनाथ झारिया को दी जाएगी। आयुक्त व एसडीएम मिलकर दुकान को एक दिन के लिए सील करेंगे।

सख्ती से करेंगे लागू

सफाई के बाद भी रोड पर गंदगी करने वाले दुकानदारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार से जिसने सड़क पर गंदगी की, उसकी दुकान एसडीएम के साथ मिलकर सील की जाएगी। -सोमनाथ झारिया, आयुक्त, नगर निगम

 

By parshv