रतलाम। चांदनीचौक-सराफा बाजार में शनिवार दोपहर खरीदारी के बाहने एक युवक के साथ आई दो महिलाएं सोने-चांदी की दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपए का हार सेट चुराकर ले गई। युवक व महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार को शंका होने पर सीसीटीवी के फुटेज चेक किए तो महिला हारसेट का बॉक्स बगल में छिपाते दिखी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और महिलाओं व युवक के फोटो और वीडियो वाट्सएप से जिले के पुलिसकर्मियों और आसपास के जिलों में भेजे गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर महिलाओं व युवक की खोजबीन की लेकिन वे नहीं मिले।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे 50 से 60 वर्ष की दो महिलाएं 24-25 वर्षीय युवक के साथ कटारिया आईडी ज्वेलर्स शॉप पर पहुंची। तीनों पहले दुकान के बाहर वाले काउंटर के पास बैठ गए। महिलाओं ने खरीदारी के लिए पहले छोटे-छोटे जेवर देखे। इस दौरान दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी। करीब 20 मिनट बाद भीड़ कम होने पर महिलाएं अंदर पहुंची और सवा लाख रुपए तक की रेंज के हारसेट दिखाने के लिए कहा। उन्हें हार सेट दिखाए गए। महिलाओं ने पानी पीया और 1 लाख 12 हजार रुपए वाला हारसेट पसंद कर उसे बुक कराया।

इसी बीच एक महिला ने 1 लाख 10 हजार रुपए वाले दूसरे हार सेट का बॉक्स उठाकर काउंटर से नीचे रखा और फिर बगल में छिपा लिया। इसी बीच एक महिला ने पसंद किए हारसेट के लिए दो हजार रुपए एडवांस दिए और बिल बनाने के लिए मनोज नाम लिखवाते हुए फोन नम्बर भी लिखवाया। महिलाओं ने कहा हारसेट तैयार रखना, वे बैंक से शेष रुपए लेकर आते हैं। इसके बाद वे दुकान से बाहर निकलीं और युवक के साथ चली गईं। -निप्र

शंका होने पर जांचा

कुछ देर बाद दुकान संचालक जितेंद्र कटारिया दुकान पहुंचे। दुकान के अन्य साथियों ने उन्हें मनोज के नाम से दो हजार रुपए एडवांस जमा कराने व बैंक से शेष रुपए लाने की बात कहकर दो महिलाओं के जाने के बारे में बताया। उन्हें शंका हुई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो एक युवक बाहर काउंटर के पास बैठा हुआ और दो महिलाएं हारसेट देखते हुए तथा एक महिला बगल में हारसेट का बॉक्स छिपाते दिखी।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीएसपी पीएस राणावत, माणकचौक टीआई दिनेश वर्मा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फुटेज देखे। पुलिस ने महिलाओं व युवक के फोटो मोबाइल फोन से वाट्सएप पर पुलिसकर्मियों को भेजकर नाकाबंदी कराई।

मंदसौर की तरफ जाने की शंका

पुलिस को सूचना मिली कि महिलाएं और युवक मंदसौर की तरफ जाने वाली बस में सवार हुए हैं। इस पर टीआई दिनेश वर्मा व अन्य पुलिसकर्मी जावरा व मंदसौर की तरफ रवाना हुए। पुलिस ने मंदसौर-नीमच जाने वाली बसें भी चेक की। वहीं पुलिस दल ने हुसैन टेकरी व आसपास के क्षेत्रों में भी महिलाओं व युवक की खोजबीन की। उधर दुकानदार व अन्य लोगों ने मंदसौर, नीमच व आसपास के क्षेत्रों में व्यापारियों, पुलिसकर्मियों व अन्य को वाट्सएप से महिलाओं व युवक के फुटेज भेजे। देररात तक महिलाओं व युवक का पता नहीं चल पाया था।

55 सेकंड में छिपाया हारसेट का बॉक्स

महिलाएं व युवक दोपहर 12.30 बजे दुकान पर पहुंचे। पहले बाहर वाले काउंटर के पास बैठकर छोटे जेवर देखती रही। दोपहर 12.50 बजे महिलाएं अंदर पहुंची। हारसेट देखते-देखते पानी पीया और 12.55 बजकर 51 सेकंड पर एक महिला ने 1.10 लाख रुपए वाले हारसेट का बॉक्स उठाकर काउंटर से नीचे रखा। दुकान पर मौजूद लोगों की नजरें चुराकर दोपहर 12.56 बजकर 6 सेकंड एक महिला ने दुपट्टा ठीक करते हुए बॉक्स उठाकर बगल में छिपा लिया। कुछ देर बाद वे बाहर निकली और युवक के साथ वहां से नौ दो ग्यारह हो गईं।

By parshv