कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान के मार्गदर्शन में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कमिशनिंग कार्य हेतु नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम ईवीएम एवं वीवीपेट में सेट करने एड्रेस टेग लगाने से संबंधित कमिशनिंग कार्य हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की नियुक्ति की है।

219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 40-40 कर्मचारी, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 46 कर्मचारी तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। इन समस्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आर.के. कटारे एवं प्रो. सुरेश कटारिया ने कमिशनिंग कार्य से जुडे़ तथ्यों से उपस्थित कर्मचारियों का अवगत कराया तथा इस कार्य को पूर्ण सावधानी के साथ करने पर जोर दिया।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान भी उपस्थित थे। कमिशनिंग कार्य के लिए नियुक्त ये कर्मचारी 18 से 23 नवम्बर के मध्य प्रतिदिन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में कमिशनिंग का कार्य करेंगे।