रतलाम। करमदी रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डालने पर गुरुवार सुबह संत रविदास चौक पर विवाद हो गया। एक पार्षद पति और अन्य लोगों ने कचरा वाहनों को रोक दिया और करमदी की ओर नहीं जाने दिया। इस पर नगर निगम अफसर मौके पर पहुंचे। बाद में माणकचौक पुलिस ने विवाद शांत कराया और वाहनों को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा।

सुबह करीब 10 बजे नगर निगम कर्मचारी हरमाला रोड व अन्य आसपास के क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में कचरा भरकर करमदी रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डालने जा रहे थे। संत रविदास चौक पर पार्षद पति विनोद राठौर और अन्य लोगों ने 3 वाहनों को रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया। उनका कहना था कि कचरा यहां न डालते हुए जुलवानिया स्थित ट्रेंचिंग ग्रांउड पर डाला जाए। गाड़ियां रोकने की सूचना पर नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह सहित स्वच्छता निरीक्षक पर्वत हाड़े, रवींद्र ठक्कर व अन्य मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी।

इसके बाद भी वे नहीं माने तो आयुक्त सोमनाथ झारिया ने एसपी को मामले की जानकारियां दी। माणक चौक टीआई विपिन बाथम पहुंचे और गाड़ियां रोक रहे लोगों से बात की। कुछ लोगों ने बहस करने का प्रयास किया तो टीआई ने सख्ती से उन्हें चुप करा दिया। इसके बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ तो पार्षद पति राठौर को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा दिया। इस पर लोगों ने आपत्ति ली तो बाद में राठौर को छोड़ दिया। पुलिस ने वाहनों को कचरा डालने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड की ओर रवाना किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

सबकी समस्या है, निराकरण होना चाहिए

पार्षद पति विनोद राठौर का कहना है कि हम शुरू से कचरा डालने पर आपत्ति लेते आए हैं। कचरे के कारण लोगों काे परेशान होना पड़ रहा है। जुलवानिया में ट्रेंचिंग ग्राउंड है तो वहां कचरा डालना चाहिए। हर बार आश्वासन देते हैं लेकिन कचरा करमदी रोड पर ही डालते हैं। इसीलिए वाहनों को रोका था। अब फिर कमिश्नर से बात हुई है। उन्होंने समस्या का निराकरण करने को कहा है।

टीआई ने हटवाया अतिक्रमण

हंगामे के बाद टीआई ने दो रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा किए अतिक्रमण पर आपत्ति ली। उन्होंने नगर निगम के अफसरों के साथ दुकान संचालकों को अतिक्रमण हटाने को कहा। यहां शेड लगाकर दुकान के बाहर करीब 15 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। टीआई ने पुलिसकर्मियों को वहीं खड़े रहकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद रेस्टोरेंट संचालकों ने खुद ही शेड खोल लिए।

By parshv