रतलाम – इमालवा | प्रदेश के सात लाख कर्मचारियो के साथ रतलाम जिले के कर्मचारियों ने भी अपनी 51 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश लिया और सरकारी कामकाज ठप्प कर दिया | जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं सहित तमाम सरकारी कार्यालयों पर इसका असर रहा | जिले के विद्यालयों में पढ़ाई ठपरही। अस्पतालों में मरीजों को इलाज में परेशानी आई | सरकारी दफ्तरों में कामकाज बंद रहा कई दफ्तरों के तो ताले भी नहीं खुले। केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने की तारीख पर ही महंगाई भत्ता देने सहित 51 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य भर के कर्मचारी व अधिकारियो के मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर जाने की खबर से आम लोगो ने भी आज दफ्तरों से सूरी बना कर रखी, जिससे सन्नाटा पसरा रहा। कर्मचारी नेताओं के अनुसार अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए चरणबद्घ आंदोलन का एलान किया था। उसी क्रम में मंगलवार को सात लाख कर्मचारी व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं।
आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों पर जल्दी फैसला करना चाहिए मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है। इस सामूहिक अवकाश में शामिल कर्मचारी संगठनों से संबद्घ कर्मचारियो ने अपने संस्थानों के बाहर जमा होकर नारेबाजी की |