कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले के पाला प्रभावित क्षेत्रों में फसलों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। फसलों के सर्वेक्षण के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल गठित किये गये है।
पाले से प्रभावित क्षेत्रों में उक्त दलों द्वारा निरंतर भ्रमण किया जाकर मौसम से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।