कलेक्टर ने कहा-बसें जब्त करो, ट्रैफिक पुलिस समझाइश दे आई, आरटीओ को नोटिस

0

रतलाम. महू रोड बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने बुधवार शाम प्रभारी आरटीओ विवेक दाते को शोकॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए। कलेक्टर को बस स्टैंड पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं। एक बस में कलेक्टर चढ़े, यात्रियों से टिकट मांगा। ड्राइवर से पूछा-वर्दी कहां है, किराया सूची कहां लगाई है। न किराया सूची थी और न वर्दीधारी ड्राइवर, कंडक्टर।
नई बिल्डिंग से 300 मीटर दूर अनधिकृत रूप से खड़ी 8 बसों को कलेक्टर ने जब्त करने के निर्देश दिए। यातायात का अमला कार्रवाई करने पहुंचा भी लेकिन कोई बस जब्त नहीं की। केवल समझाइश देकर वापस लाैट आए।

महू रोड बस स्टैंड पर हाल ही में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। भास्कर ने बस स्टैंड पर लापरवाही पर समाचार प्रकाशित किया था। सिंहस्थ मद के 3 करोड़ से बने बस स्टैंड पर उज्जैन के लिए बसें ही नहीं मिलती है।

बस स्टैंड के लिए ये निर्देश

बस स्टैंड के सामने वाले हिस्से में कलेक्टर ने तीन स्टेप वॉल बनाकर पौधे लगाने, लाइटिंग और उसके पीछे वाले हिस्से में होर्डिंग्स लगाने को कहा है।

सामने की ओर बने नाले को भी कवर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं।

बसें नए स्टैंड से संचालित की जाएंगी।

कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने और किराया सूची व रूट के बोर्ड लगाने को कहा है।

बस स्टैंड पर हरियाली बढ़ाने के लिए भी आयुक्त को कहा गया है।

टिकट खिड़कियों से ही टिकट देने और इस काम में रोडवेज के पूर्व कर्मचारियों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं।

बसों की सूची है हमारे पास

बसें जब्त नहीं हुईं तो क्या हुआ, सूची तो मेरे ही पास है। मैं कल इसे दिखवाता हूं, जिन अधिकारियों ने निर्देश के बावजूद काम नहीं किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बी. चंद्रशेखर कलेक्टर

सहभागी बनने को तैयार हैं

”कलेक्टर के निर्देश के अनुसार बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्य एनाउंसमेंट, टिकट काउंटर संचालन में निगम के सहभागी बनने को राजी हैं। पूर्व कर्मचारियों की मदद लेंगे।”- बलवंत भाटी, बस आपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष।