रतलाम। लोकसभा के उप निर्वाचन को देखते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चंद्रशेखर ने शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी किए। इसमें सभी को उन्हें सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर सप्ताह कार्य की प्रगति से अवगत कराने की बात कही।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों के साथ ही सहयोगी कर्मचारियों को भी नामजद नियुक्त करते हुए समय-समय पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नोडल अधिकारी को सहयोग कर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए है। निर्वाचन के लिए 28 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। समय सीमा में निर्वाचन संबंधी सौंपे गए कार्यों व दायित्वों का निर्वहन सभी नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर धर्मेन्द्रसिंह से समन्वय स्थापित कर करेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम को आदर्श आचरण संहिता व कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा है। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को मेन पावर मैनेजमेंट व स्वीप प्लॉन का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी अधिकारियों को अलग-अलग काम सौंपे गए है। साथ ही सौपें गए दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करने के आदेश जारी किए है।
मीडिया सर्टिफि केशन व मॉनिटरिंग कमेटी गठित
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफि केशन व मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर दिया है। समिति के अध्यक्ष वे स्वयं रहेंगे। समिति में अपर जिला दंडाधिकारी, संयुक्त आयुक्त आयकर व सेवा निवृत्त प्राध्यापक अजहर हाशमी सदस्य होगें। समिति के सदस्य सचिव उप संचालक जनसंपर्क रहेगें।
निर्वाचनकर्मी कल्याण अधिकारी नियुक्त
जिप सीईओ हरजिन्दरसिंह को निर्वाचनकर्मी कल्याण अधिकारी नियुक्त किया है। वे लोकसभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम उप निर्वाचन 2015 के लिए निर्वाचन कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए की जाने वाली कार्यवाही अंतर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में निर्वाचनकर्मियों को सहायता व मार्गदर्शन देगें।
ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 7 से
ईसीआईएल के इंजीनियर के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य के संपादन के लिए जिले के 35 अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नियोजित किया है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 7 की सुबह 10.30 बजे से शुरु होगा।