कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आलोट में मतदान दलों की ट्रेनिंग का निरीक्षण किया

0

जिले में मतदान दलों के प्रशिक्षण का तृतीय चरण आरंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने आलोट में मतदान दलों की ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। साथ ही ईवीएम और मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के कुशलता पूर्वक कार्य संपादन के लिए गंभीरता से ट्रेनिंग लेने के निर्देश मतदान दलों को दिए। इस दौरान आलोट एसडीएम श्री चंद्र सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।

आलोट के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में संचालित मतदान दलों की ट्रेनिंग में पीठासीन अधिकारियों के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो तथा तीन सम्मिलित हो रहे हैं। ट्रेनिंग सोमवार को भी जारी रहेगी। दो सत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इसमें 16 मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग दे रहे हैं।

कलेक्टर तथा एसपी ने आलोट में लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुशवाहा तथा स्वीप प्लान अधिकारी विवेक नागर भी उपस्थित थे। इसके पश्चात् कलेक्टर व एस.पी द्वारा जावरा में शासकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने मतदान दलों को सामग्री वितरण और सामग्री वापसी के दौरान योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश एसडीएम श्री एम.एल आर्य को दिए।

प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन के लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आई. पटेल द्वारा आलोट क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र कराडिया के अलावा बरखेड़ा कला के 03 मतदान केंद्र देखे गए। उन्होंने बरखेड़ा चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। यह चेक पोस्ट मंदसौर जिले की सीमा से लगी हुई है। प्रेक्षक ने आलोट में मतदान दलों की ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया।