कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने भी कोरोना का टीका लगवाया

0

बुधवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने भी कोरोना का टीका लगवाया। डीआरपी लाइन स्थित टीकाकरण केंद्र पर कलेक्टर के अलावा सीएसपी श्री हेमंत चौहान तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निशिकांत शुक्ला, स्टेनो श्री इरफान अहमद खान, श्री शिंदे तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले के राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार तक राजस्व तथा पुलिस विभाग के 1205 व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके थे।