जिला अस्पताल का गुरुवार को कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीआईयू को अस्पताल में 24 घंटे पानी सुविधा देने की बात कही तो जहां-तहां उखड़ रहे पेवर ब्लॉक को दोबारा लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिए थे उनकी भी समीक्षा की।
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल दोपहर करीब 3.30 बजे जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने आईसीयू के साथ ही मेटरनिटी वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल प्रशासन द्वारा 24 घंटे पानी देने के दावों की पोल उस वक्त खुली जब मरीजों के अलावा स्टाफ नर्स ने ही पानी नहीं मिलने की बात कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने पीआईयू के अधिकारियों को पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान पीआईयू के कर्मचारी 24 घंटे पानी देने की बात कहते रहे। उन्होंने आरएमओ नरेश चौहान को भी प्रतिदिन बाथरूम में पानी आ रहा है या नहीं चैक करने के लिए कहा। इमरजेंसी वार्ड के बाहर उखड़ रहे पेवर ब्लॉक को लगवाने, छतों की जांच करवाने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्य 80 फीसदी हुए पूरे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुन्द्रियाल ने दिसंबर तक अस्पताल में चल रहे सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिए है। अभी अस्पताल में जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराना, पाइपलाइन बिछाने, छत की वाटर प्रूफिंग सहित अन्य काम जारी है। डॉ. दीप व्यास ने बताया जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों में 80 फीसदी पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।