गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भोपाल के मोहम्मद सैय्यद नासिर हुसैन एवं साथियों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति एवं सदभाव से ओतप्रोत पेश की गई कव्वाली ने समाँ बांध दिया। श्रौता झूम उठे, सुनने वालों ने दिल खोलकर कव्वाली पर दाद दी। इसी प्रकार धार जिले के कुक्षी से आए श्री श्री कैलाश सिसौदिया एवं उनके दल द्वारा आदिवासी संस्कृति की झलक बिखेरते हुए ऊर्जा से भरपुर लोकनृत्य प्रस्तुत किया जिसकी उपस्थित दर्शकों ने दिल से सराहना की। इस दौरान जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य शासन की योजनाओं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
स्थानीय गुलाब चक्कर लोकमंच पर आयोजित भारत पर्व आयोजन कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एसडीएम श्री राहुल धोटे, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, ईईपीएचई श्री के.पी. वर्मा, ईईपीडब्ल्यूडी श्री जावेद शकील, जिला कमाण्डेंड होमगार्ड श्री राजेन्द्र सिंह खींची तथा नागरिकगण उपस्थित थे।