कालिकामाता मेले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए नगर निगम को 16 ऑफर मिले हैं। सोमवार शाम राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा की मौजूदगी में लिफाफे खोले गए। दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच कर सूची भी बना ली है। प्रस्तुति, स्तर व दर अनुसार महापौर डॉ. सुनीता यार्दे व वरिष्ठ अधिकारी 9 कार्यक्रम फाइनल करेंगे। इसके बाद तय होगा कब-कौन सा आयोजन होगा।
ऑफर के लिफाफे राजस्व अधिकारी संदेश शर्मा के कक्ष में खोले गए। उसमें दिए कार्यक्रमों पर चर्चा की। बेहतर कार्यक्रमों की सूची तैयार की। यह वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी। पार्षद सुशील सिलावट, सलीम मेव, शैलेंद्र गोठवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
14 लाख तक का ऑफर
समिति प्रभारी लोढ़ा ने बताया नागरिकों का अच्छा मनोरंजन होगा। इस बार मेले में स्तरीय कार्यक्रम होंगे। ऑफर भी अच्छे हैं। इनमें 80 हजार से लेकर 14 लाख रुपए तक के कार्यक्रम शामिल हैं। बड़े फिल्म कलाकार के दो कार्यक्रम हैं। बजट अनुसार मंगलवार या बुधवार तक कार्यक्रम तय कर लेंगे।