कुरेल डेम में 25 दिन का पानी, वाटर स्पेशल 1 अप्रैल से

0

रेलवे कॉलोनी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित अन्य विभागों को मार्च में ही पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे को पानी की आपूर्ति करने वाले कुरेल डेम में अब 22 से 25 दिन का पानी बचा है। छह माह से नगर निगम रेलवे को पानी नहीं दे रहा है। 15 मार्च बाद रेलवे में पानी के लिए भागदौड़ शुरू हो जाएगी। इससे निपटने के लिए रेलवे ने वाटर 1 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है।

रेलवे को रोज 35 लाख लीटर पानी की जरूरत है। वर्तमान में रेलवे कुरेल डेम सहित अन्य संसाधनों से 25 से 28 लाख लीटर पानी ही जुटा पा रहा है। इसमें भी 50 प्रतिशत कुरेल डेम का है, जिसका पानी गर्मी की दस्तक के साथ तेजी से घट रहा है। 22 फीट भराव क्षमता वाला कुरेल डेम बारिश में लबालब हो गया था। अभी सिर्फ 9 से 10 फीट है। जलसंकट को भांपते हुए रेलवे ने वाटर स्पेशल चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई शुरू कर दी है। भैरवगढ़ डेम से पानी की आपूर्ति के लिए रेलवे ने बीते साल मई से जुलाई तक वाटर स्पेशल चलाई थी जबकि इस साल अप्रैल से ही चलाने की तैयारी में हैं। रेलवे के पास 24 डिब्बों वाली वाटर स्पेशल है, इसे दो भाग में चलाया जाएगा। इससे एक खेप में लगभग 6 लाख लीटर पानी मिलेगा।

रेलवे के कुरेल डेम में अब 25 दिन का ही पानी बचा है। इसके बाद उसे वाटर स्पेशल ट्रेन चलाना पड़ेगी।

निगम ने अब तक नहीं किया एग्रीमेंट
पानी की आपूर्ति के लिए निगम और रेलवे के बीच अब तक नया एग्रीमेंट नहीं हो पाया है। यह दिसंबर में खत्म हो गया था, जिसके बाद से रेलवे लगातार एग्रीमेंट करने के लिए कोशिश कर रहा है। उसने दस्तावेजी कार्रवाई भी कर दी है लेकिन अधिकारी हस्ताक्षर नहीं कर रहे। जुलाई 2016 से पहले तक निगम से रेलवे को रोजाना 8 से 10 लाख लीटर पानी मिल रहा था।

जलस्तर घट रहा है
कुरेल डेम का जल स्तर घट रहा है। इससे रेलवे को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर वाटर स्पेशल चलाएंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। जेके जयंत, पीआरओ रेलवे

धोलावड़ डेम इंटकवेल और मोरवनी फिल्टर प्लांट में आवश्यक मेंटेनेंस किया जा रहा है। इससे गरमी में जल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आएगी। रेलवे के साथ भी एग्रीमेंट हो रहा है। उसे भी पानी देने की कोशिश करेंगे। एसके सिंह, आयुक्त