कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

0

इमालवा – रतलाम | किसान के घर से टमाटर के बीज मिलने पर रिश्वत मांग रहे एक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने रतलाम में रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्ट वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जे.एल.सखवार ने रतलाम तहसील के ग्राम सिमलावदा के कृषक रामेश्वर पाटीदार से रिश्वत मांगी थी | पाटीदार ने परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत की थी | लोकायुक्त डीएसपी जे.एस.उदावत के नेतृत्व में आए दल ने मंगलवार को भ्रष्ट सखवार को उनके कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालय में रिश्वत लेते धर दबोचा |
बताया जाता है कि भ्रष्ट कृषि अधिकारी सखवार ने शनिवार को सिमलावदा के किसान रामेश्वर पाटीदार के घर से टमाटर के बीज के पैकेट बरामद किए थे और बीज के अवैध विक्रय का आरोप लगाते हुए २५ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत श्री पाटीदार ने सबुत सहित लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को पुरा जाल बिछाकर रामेश्वर को केमीकल लगे बीस हजार रुपए देकर रिश्वत देने कृषि अधिकारी श्री सखवार के पास उनके कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालय में भेजा। जैसे ही उन्होने रिश्वत के रुपयों को हाथ लगाया, वैसे ही लोकायुक्त दल ने उन्हे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने जब उनके हाथ धुलवाए तो नोट पर लगे केमिकल के कारण हाथ का रंग लाल हो गया। लोकायुक्त डीएसपी जे.एस.उदावत के नेृत्तव में आए दल ने पंचनामा बनाकर कृषि अधिकारी को गिरफ्तार किया और बाद में उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया।