केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने रविवार को स्थानीय वकील कॉलोनी पुरोहितजी का वास में नवनिर्मित रामदेव जी मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। श्री गेहलोत की सांसद निधि द्वारा 40 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण किया गया है। इस अवसर पर राज्य योजना उपाध्यक्ष एवं विधायक रतलाम श्री चेतन्य काश्यप, महंत श्री हीरादास जी महाराज, विधायक आलोट श्री जितेन्द्र गेहलोत, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगम सभापति श्री अशोक पोरवाल, अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के अध्यक्ष श्री अमृतलाल बावीसा, समाज के रतलाम जिले के अध्यक्ष श्री बाबुलाल मालवीय तथा अन्य स्थानों से आए समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गेहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि भवन निर्माण का संकल्प पूर्ण किया गया है। इस प्रकार के भवन उज्जैन, सोनकच्छ, देवास आदि स्थानों पर भी निर्मित कराए गए है। मांगलिक तथा सामाजिक कार्यां में सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने भवन के उचित रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु समिति निर्माण की बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने अपने उदबोधन में इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक व्यक्ति बूरी आदतों से दूर रहने का संकल्प लेवे। अपनी आय का सदुपयोग करे। इससे परिवार सुखी रहेगा, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि घरों तथा अपने परिवेश में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उदबोधन में कहा कि लोकार्पित मांगलिक भवन में अतिरिक्त कार्यां के लिए और जितनी भी 2 या 3 लाख रुपये की आवश्यकता होगी, वे अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराएंगे। श्री काश्यप ने कहा कि जीवन में अच्छे संस्कार और अच्छी संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। हमें अपने आचार-विचार में अच्छे संस्कारों को सदैव शामिल रखना चाहिए। विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत ने अपने उदबोधन में कहा कि नवनिर्मित मांगलिक भवन सामाजिक कार्यां के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। स्वस्थ विचार-मंथन के लिए समाजजन एकत्र हो सकेंगे।
महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, महंत श्री हीरादास जी महाराज, श्री अमृतलाल बावीसा ने भी संबोधित कियां। श्री बाबुलाल मालवीय ने स्वागत उदबोधन दिया।