केन्द्र में मजबूत सरकार की जरुरत – नरेंद्र मोदी

0

 

इमालवा – रतलाम। प्रदेश की ह्रदय स्थली और मालवा की राजधानी रतलाम में प्रधान मंत्री पद के लिए भाजपा के घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल आमसभा में कहा की कांग्रेस नित केंद्र सरकार का जाना तो तय है, कांग्रेस को तो बुजुर्ग ही बाहर कर देंगे | उन्होंने सभा मैं बड़ी संख्या में मौजूद 18 से 28 वर्ष की उम्र के नौजवान साथियों से अपील करते हुए कहा कि वे केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दें। श्री मोदी ने कहा की 18 से 28 वर्ष की उम्र के जीवन के 5 वर्ष क्या 5 दिन भी महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाएं, ताकि नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए केन्द्र में 300 कमल मजबूत एवं सशक्त सरकार बन सकें।
रतलाम के डोंगरे नगर के निकट मैदान में चिलचिलाती धुप में दोपहर 12 बजे यह विशाल जनसभा आयोजित थी, सूर्यदेव के तमतमाए रोद्र रूप के बावजूद सभा में हज़ारों युवाओं को देखकर श्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं को केंद्र में रखा | युवाओं से मुखातिब होते हुए मोदी ने कहा कि देश की तिजोरी पर गरीब का, आम आदमी का और दलितों का हक होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं आपके प्रेम और तपस्या की लाज रखूंगा।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह एमपी में 10 सालों में कांग्रेस ने बंटाढार किया, उसी तरह केन्द्र में यूपीए सरकार ने 10 सालों में देश का बंटाढार कर दिया। जिस तरह मध्यप्रदेश को शिवराज सिंह ने बर्बादी से बाहर निकाला उसी तरह मैं भी हिन्दुस्तान को बर्बादी के कगार से बाहर निकाल दंूगा।

मोदी ने भाषण में रतलाम का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी रतलाम स्टेशन पर आया, रतलामी सेव खाई, यानी रतलाम का नमक खाया, उन्होंने नमक का हक अदा करने की बात कही। उन्होंने रतलाम के तीन एस सेव, साड़ी और सोने का जिक्र भी किया।

मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी के जमाने में जबकि भाजपा का कहीं नामो निशान नहीं था, तब राजीव ने कहा था कि केन्द्र एक रुपया भेजता है, तो उसमें से जनता तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। सब जानते हैं कि एक रुपए को घिसकर 15 पैसे कौन-सा पंजा करता है। मोदी ने सभा को आधे घंटे संबोधित किया।
सभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया और देश के विकास के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। श्री चौहान ने कहा की उन्हें उम्मीद है की प्रदेश की जनता गत विधानसभा चुनावों से भी ज्यादा वोट भाजपा को देंगे |