मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरें ने बताया कि राष्ट्रीय कैन्सर जागरूकता दिवस 7 नवम्बर को मनाया जाता है। इस संबंध में कैन्सर रोग के लक्षणों के बारें में जन जागरूकता के लिये रैली निकाली गई। रैली को डॉ. निर्मल जैन मनोचिकित्सक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर नाहरपूरा माणक चैक, चॉदनी चैक, तोपखाना, रानीजी का मंदिर, नाहरपूरा होते हुए जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में कैन्सर सोसाईटी के अशोक अग्रवाल, लॉयन्स क्लब के राज कमल जैन, सच देवा, प्रशान्त व्यास, दूध छोड़ो दया जोड़ो के ग्रीरिश शाह, राजेन्द्र अग्रवाल ट्रॉन्सपोर्ट व्यवसायी, महाराष्ट्रीयन समाज के पदमाकर पागे, गायत्री परिवार के सदस्य तथा विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने सहभागिता की। रैली में मुख्य रूप से शरीर पर कोई भी गठान होने पर, किसी भी प्रकार का रक्त स्त्राव होने पर, लगातार वजन कम होने आदि की स्थिति में तत्काल जॉच कराकर उपचार कराने का सन्देश दिया। साथ ही तम्बाकू और उससे बने पदार्थो का किसी भी रूप में उपयोग न करने का संदेश दिया। रैली का जगह जगह पर स्वागत किया गया। तथा नागरिकों ने खड़े होकर रैली को सम्मानित अभिव्यक्ति दी।
रैली में नर्सिंग कॉलेज की छात्राऐ नारे लगाती चल रही थी। रैली में डीपीएचएनओ श्रीमति लक्ष्मी जनबन्धु जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.विरेन्द्र कुमार रघुवंशी, उप मिडिया अधिकारी श्रीमति सरला कुरील, आदि उपस्थित रहें अन्त में आभार मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने माना।