कॉन्वेंट स्कूल तिराहे से दो बत्ती होकर पावर हाउस रोड होते हुए सैलाना बस स्टैंड चौराहे तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही शहर सराय से दो बत्ती चौराहा, दो बत्ती चौराहे से डाट की पुल तथा फ्रीगंज रोड पर दो बत्ती से दिल बहार चौराहे तक टू लेन बनाया जाएगा।
यह निर्णय गुरुवार को महापौर परिषद की बैठक में लिए गए। अध्यक्षता महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने की। डॉ. यार्दे ने बताया मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (द्वितीय चरण) के लिए 10 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृत मिली थी। इससे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नगर में ऑडिटोरियम का निर्माण करवाने के निर्देश दिए थे लेकिन ऑडिटोरियम अब रतलाम विकास प्राधिकरण बनवा रहा है। इसलिए मैंने भोपाल पहुंचकर नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल से निवेदन कर इस राशि को अधोसंरचना विकास में खर्च करने की अनुमति ली। निगम द्वारा अब इस राशि से कॉन्वेंट स्कूल तिराहे से दो बत्ती पावर हाउस रोड होते हुए सैलाना बस स्टैंड चौराहे तक फोरलेन, शहर सराय से दो बत्ती चौराहा, दो बत्ती चौराहे से डाट की पुल तथा फ्रीगंज रोड का टू लेन बनाना तय किया है। महापौर ने बताया परिषद ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा। बैठक में सदस्य मौजूद थे।
थावरिया बाजार की टंकी अब निगम निधि से बनेगी
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लेने के अलावा थावरिया बाजार स्थित पेयजल टंकी के स्थान पर नई टंकी बनाने के लिए शासन से राशि प्राप्त होना बाकी है। इसलिए अब यह निर्माण निगम निधि से करवाया जाएगा।
इप्का ने मांगा 0.8 एमएलडीपानी- गुणावद जल योजना से इप्का ने 0.8 एमएलडी पानी मांगा है। बैठक में चर्चा की गई और पूर्व निर्धारित दर 100 रुपए किलोलीटर रखने के प्रस्ताव को कलेक्टर से चर्चा कर स्वीकृति दी गई।