राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) टीम ने शुक्रवार को भी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। नेक टीम ने रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में मुख्यालय भेज दी है। रिपोर्ट दो प्रतियों में बनाई है। यह एक सील बंद लिफाफे में कॉलेज को भी दी है। यह परिणाम आने के बाद खोली जाएगी। संभवत: परिणाम तीन सप्ताह बाद आएंगे।
दूसरे दिन टीम ने अधिकांश समय रिपोर्ट तैयार करने में बिताया। शाम 4 बजे एक्जिट मीटिंग हुई। इसमें सदस्यों ने कॉलेज की कुछ व्यवस्थाओं में सुधार की सलाह भी दी। टीम में कामराज विश्वविद्यालय, तमिलनाडु की अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष चेयरमैन डाॅ. दुलासी वृंदावर्धराजन व सदस्य दिल्ली विश्वविद्यालय की ललित कला विभाग की प्राध्यापक प्रो. अनुपम महाजन व सदस्य कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बैंगलुरू की पूर्व प्राचार्य डाॅ. केएन पुष्पलता शामिल हैं। टीम ने दूसरे दिन लैब व होस्टल का निरीक्षण किया।