रतलाम। सरवड़ जमुनिया के पास फोरलेन पर शुक्रवार सुबह 7.30 बजे खड़े ट्रक से जननी एक्सप्रेस टकरा गई। दुर्घटना में जननी के ड्राइवर की मौत हो गई। सुदामा परिसर ऊकाला रोड निवासी वर्षा पति मुकेश की जिला अस्पताल में गुरुवार रात 8.30 बजे डिलेवरी हुई थी।
नवजात बालक की तबीयत खराब होने पर शिशु गहन चिकित्सा इकाई से इंदौर रैफर किया। जननी एक्सप्रेस में चालक बिलपांक के 24 वर्षीय राकेश सिहोतिया रात 10.30 बजे मरीज को इंदौर एमवाय हाॅस्पिटल ले गया। जाते वक्त साइकिल स्टैंड पर काम करने वाले राहुल उर्फ धर्मेंद्र निवासी रैदास चौक को साथ ले गया। सुबह दोनों लौट रहे थे।
सरवड़ जमुनिया के पास खड़े ट्रक (जीजे 5 यूयू 5583) से वैन (एमपी 43जी 2136) टकराने पर राकेश और राहुल गंभीर घायल हो गए। डायल 100 के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र निगम और आरक्षक कृपाशंकर ने 108 एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से राकेश को इंदौर रैफर कर दिया। 9.30 बजे इंदौर ले जाते वक्त महू रोड पर राकेश की मौत हो गई। बिलपांक थाने में फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
चार महीने से जननी एक्सप्रेस चला रहा था
पिता नंदराम सिहोतिया ने बताया बड़ी बेटी सीमा की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा राकेश टैक्सी ड्राइवर था और समय मिलने पर मिस्त्री का काम भी करता था। चार महीने से जननी एक्सप्रेस चला रहा था। छोटा बेटा मनोज पढ़ाई के साथ छुट्टी मजदूरी करता है। दोनों बेटे अविवाहित हैं।
मांगरोल फंटे पर शुक्रवार शाम को जीप की टक्कर से बाइक चालक होमगार्ड सैनिक घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस ने उसे शाम 7.30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक जीप छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार होमगार्ड सैनिक इटावा माताजी निवासी 50 वर्षीय ईश्वरलाल गरवाल शुक्रवार शाम को ड्यूटी से बाइक पर घर लौट रहा था।
पीछे से आई जीप की टक्कर से पैर कमर और सिर पर चोट लगी। सालाखेड़ी चौकी पुलिस जांच कर रही है। इप्का के पास रांग साइड आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया। इप्का की एम्बुलेंस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में अमलेटा के 60 वर्षीय कचरूलाल पिता उंकारलाल को बाएं हाथ और पैर में चोट लगी है। कचरूलाल ने बताया निजी अस्पताल में भर्ती मरीज का पीलिया झाड़ने के लिए गांव से बाइक पर काटजू नगर जा रहे थे।