नगर से गंगाजलिया गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर बनी रपट एवं सज्जनपुरा मार्ग की हालत इन दिनों जर्जर हो चुकी है। ऐसे में बारिश का मौसम नजदीक है और जवाबदारों ने इस जर्जर रपट को सुधारने की कोई सुध नहीं ली। इस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
नगर से 2 किमी दूर स्थित गंगाजलिया को जाने वाले मार्ग पर बनी रपट से गुजरने वाले राहगीरों को इस वर्ष भी बारिश के दिनों में परेशानी झेलना होगी। वजह जर्जर रपट को प्रशासन ने अब तक सुधारने की कोई पहल नहीं की है। वैसे तो रतलाम रोड का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। क्षेत्र के लालबिहारी वसुनिया, चमना निमामा, विजय हारी, कचरु राठौड़ ने बताया कि बाजना से सज्जनपुरा तक जाने वाला मार्ग पुरी तरह जर्जर हो चुका है। भारी वाहन तो ठीक है दोपहिया वाहन चालकों को भी बड़े गड्ढे से गुजरना पड़ रहा है। गंगाजलिया रपट जो जर्जर हालत में हो चुकी है, उसके दुरूस्तीकरण का कार्य भी बारिश पूर्व जवाबदारों को कर देना चाहिए था। जबकि हर वर्ष बारिश के दिनों में इस रपट से गुजरने वाले लोगों को परेशानी झेलना पड़ती है। उसके बावजूद जर्जर रपट का सुधार कार्य नहीं किया गया।
बारिश के पहले करा देंगे पेचवर्क
रपट एवं सज्जनपुरा मार्ग की हालत जर्जर होने की जानकारी मिली है। बारिश के पहले पेचवर्क करा दिया जाएगा। नया निर्माण जून 2018 में ही संभव होगा। एस. एन. माली, एसडीओ- लोक निर्माण विभाग