रोटरी गार्डन में घूमने आने वाले लोगों को गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां रोटरी क्लब ने वाटर कूलर लगाया है। शुभारंभ डॉ. लीला जोशी ने किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष संस्कार कोठारी एवं सचिव रमेश पीपाड़ा ने बताया गार्डन में सुबह एवं शाम बड़ी संख्या लोग घूमने आते हैं। अभी गर्मी है। इसे देखते हुए यह वाटर कूलर लगाया है। गुस्ताद अंकलेसरिया, रूमी कॉन्ट्रेक्टर, मनीष जैन, मीतेश गादिया, मीतू गादिया, सोनाली जैन, ज्योति पीपाड़ा, रवि बोथरा, अश्विन त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
मेडिकल काउंसिलिंग भी की -इस अवसर पर डॉक्टर लीला जोशी ने उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित लोगों को मेडिकल काउंसिलिंग की। उन्होंने इससे बचने के तरीके भी बताए।