पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 27 मार्च से 4 मई 2018 तक गोकुल महोत्सव मनाया जावेगा। इसके अंतर्गत जिले के 6 विकासखण्डों में 11 दलों द्वारा जिले के सभी 1054 ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जावेगा। गोकुल महोत्सव के तहत गोकुल रथ की व्यवस्था की गई है। इस रथ को आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मइढ़ा, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ. ए.के. राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

डॉ. राणा ने बताया कि गोकुल महोत्सव अन्तर्गत आयोजित पशु चिकित्सा शिविरों में पशु में विभिन्न बीमारियों का उपचार, टीकाकरण, पशुओं में बांझपन उपचार, अनुदान पर पशु बीमा, कृत्रिम गर्भाधान एवं गर्भ परीक्षण कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रथ के माध्यम से पशु पालकों को पशुपालन की नवीन तकनीकों की जानकारी फिल्म एवं श्रवण माध्यम से दी जाएगी। गोकुल रथ जो कि जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालन के प्रति जागरुकता लाएगा।