ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों का गठन 26 फरवरी से पूर्व सुनिश्चित करें

0

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना एवं कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु ग्राम जल एवं स्वच्छता तथा समितियों का गठन आगामी 26 फरवरी से पूर्व सुनिश्चित करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एच.के. मालवीय अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस. दंडोतिया, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री डाड ने पीएचई के विभागीय अधिकारियों को ग्राम स्‍तरीय समिति का गठन की स्थिति से अवगत कराने को कहा। ईई पीएचई ने बताया कि रतलाम जिले के लिए वर्ष 2020-21 से सितंबर हेतु 52006 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्‍शन का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है जिसके विरूद्व अभी तक 27602 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्‍शन किए जा चुके हैं।

बैठक में प्रस्‍तुत प्रस्‍तावों के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग योजनाऐ संख्‍या 112 के लिए लागत राशि रू. 13369.82, नवीन योजनाऐं संख्‍या 14 लागत राशि रू. 1120.41, मैकेनिकल संकाय द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की संख्‍या (100 से 250 आबादी वाले ग्रामों हेतु) 26 लागत राशि रू. 468.47, सांसद आदर्श ग्रामों की संख्‍या 2 लागत राशि रू. 44.05, जिले के 1594 स्‍कूल, 1066 आंगनवाडी केन्‍द्रों पर 31 मार्च 2021 तक नल से तैयार की गई समूह योजनाओं का विवरण कुल समूह संख्‍या 157 लागत राशि रू. 7532.59 की तकनीकि स्‍वीकृति संबंधी प्रस्‍तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी पेयजल योजनाओं में उच्‍च गुणवत्‍ता का कार्य कराने और पेयजल का बहाव तेज रखने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारियों ने बांगरोद में बन रही पेयजल टंकी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि उक्‍त पेयजल टंकी की भंडारण क्षमता जिले में सबसे अधिक होगी। टंकी के निर्माण संबंधी गुणवत्‍ता उच्‍च कोटि की पाई गई। बैठक में प्रस्‍तुतीकरण श्री आनंद व्‍यास ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एच.के. मालवीय, सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांशा दुबे, श्री सुनील मईडा, श्री नरेश कुवाल, श्री श्रेय शुक्ला, श्री लोकेश डायमा, श्रीमती किरण चौहान तथा विभिन्‍न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।