रतलाम | शहर का हृदय स्थल दो बत्ती चाैराहा जल्द ही दो सिल्वर रिंग में सजे नगीनों से चमकता नजर आएगा। ऐसा नगर निगम द्वारा दो बत्ती चौराहे का सौंदर्यीकरण करने से होगा। इस पर 9 लाख रुपए खर्च होंगे। सोने के लिए ख्यात शहर की पहचान कायम रखने के लिए नई रोटरी में सबसे ऊपर दो सिल्वर रिंग (अंगूठी) बनाई जाएंगी। इसमें नगीनों के रूप में दो लाइट लगेंगी जो दो बत्ती चौराहे का प्रतीक होंगी। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। अब वर्क ऑर्डर होना बाकी है। यह होते ही माह अंत तक चौराहे की रोटरी का सौंदर्यीकरण शुरू हो जाएगा।
अन्य चौराहों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
दो बत्ती शहर का प्रमुख चौराहा है। इसके सौंदर्यीकरण की शुरुआत वहीं से कर रहे हैं। सोने की पहचान को बढ़ावा देने के लिए नई रोटरी पर दो सिल्वर रिंग सजाकर उनमें लाइट लगाई जाएगी। दूसरे चौराहों का भी सौंदर्यीकरण करेंगे।- डॉ. सुनीता यार्दे, महापौर
22फीट होगी रोटरी की गोलाई
10फीट ऊंची होगी
5स्टेप बनाई जाएंगी
4थी व 5वीं स्टेप में लगेगी सिल्वर रिंग
2रिंग में मोती जैसी एलईडी लगेंगी