हरदेवलाला की पीपली की तरफ से कार (एमपी 43 सी 9343) लेकर आ रहे चांदनी चौक निवासी ज्वैलर पारस छाजेड़ ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया। तेज गति से आई कार पहले एक पुलिसकर्मी से टकराई। फिर स्कूटी सवार को उड़ाते हुए निकली और फरियाली खिचड़ी का ठेला लगाने वाले से जा भिड़ी। इससे पूरे ठेले का सामान बिखर गया और ठेला संचालक घायल हो गया। दुकानों के बाहर खड़ी चार-पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। एक स्कूटी का अगला हिस्सा टूट गया। इस दौरान चांदनी चौक में अफरा-तफरी मच गई। घायल खिचड़ीवाले को अहमदाबाद रैफर किया है। बाकी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
माणक चौक थाना टीआई नरेंद्र यादव ने बताया चांदनी चौक निवासी 53 वर्षीय ज्वैलर पारस छाजेड़ की कार की टक्कर से एक पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हो गए। कार कटारिया गोल्ड के सामने से गुजर रही गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आरएमपी ज्वैलर्स के बाहर खड़े फरियाली खिचड़ी के ठेले में घुस गई। गंभीर घायल खिचड़ी दुकान संचालक अनिल पंड्या को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अहमदाबाद रैफर किया गया है। कार चालक छाजेड़ को जैन दिवाकर में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया। छाजेड़ की चांदनीचौक में ज्वैलरी की दुकान है। उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाई है।
कार पारस छाजेड़ चला रहे थे – टक्कर मारने वाली कार एमपी-43 सी 9343 पारस छाजेड़ के नाम दर्ज है और कार वे ही चला रहे थे। जानकारी के अनुसार छाजेड़ ज्वैलर हैं और उनकी चांदनी चौक में ही दुकान है। टीआई नरेंद्र यादव ने बताया छाजेड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
शुभम रेसीडेंसी निवासी पाटीदार टक्कर लगने के बाद 8 मीटर दूर जा गिरे।
अनिल पिता शंकरलाल पंड्या (40) निवासी ब्राह्मणों का वास, चांदनी चौक में फरियाली खिचड़ी की दुकान लगाते हैं। दाहिना पैर जख्मी, अहमदाबाद रैफर।
नरेंद्र पिता राजाराम पाटीदार (40) हाल मुकाम शुभम रेसीडेंसी मूल निवासी गजनीखेड़ी (उज्जैन)। स्कूटी से खरीदारी करने बाजार आए थे। दाहिना पैर फ्रैक्चर।
सावित्री पति भेरूलाल (52) निवासी लक्ष्मीनगर चांदनी चौक में फूल की दुकान लगाती हैं। बाइक ऊपर आने से सिर व पैर में चोट आई।
मोनिका पिता नारायण माली (20) निवासी लीमड़ी गुजरात रतलाम निवासी रिश्तेदारों के साथ शादी की खरीदारी करने निकली थीं। कार की टक्कर से खड़ी बाइक को टक्कर लगी और बाइक की टक्कर से वे घायल हुई।
कोकिला पति राजेंद्र पटवा (55) निवासी चौमुखी पुल घूमने निकली थीं। हाथ-पैर में चोट आई। माणकचौक थाने के प्रधान आरक्षक गजेंद्र चावड़ा के पैर में चोट आई।
अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ा
घटना के बाद जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। एसपी अमित सिंह सहित पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। माणक चौक टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कार जब्त कर ली। चालक का पता किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। पड़ताल कर रहे हैं।