रतलाम-जावरा। जावरा नगर से करीब छह किमी दूर ग्राम शामपुरा के समीप बाइक सवार तीन लुटेरों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्किंग प्रालि के कर्मचारी को चाकू व कट्टा अड़ाकर लूट लिया। लुटेरे उससे 81 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

जानकारी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस का कार्य करने वाली सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्किंग कंपनी दिल्ली ने जावरा की शास्त्री नगर कॉलोनी में कार्यालय खोल रखा है। कंपनी द्वारा जावरा के आसपास के गांवों में महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें लोन दिया जाता है। कंपनी ने अनेक गांवों में लोन दे रखे हैं। लोन की वसूली किस्तों के रूप में की जाती है। इसके लिए कंपनी ने कर्मचारी रखे हैं। वे गांव-गांव जाकर संबंधित लोगों से किस्तों की राशि प्राप्त कर कार्यालय में लाकर जमा करते हैं। कंपनी का कर्मचारी रतनसिंह पिता मांगीलाल मालवीय (27) निवासी ग्राम हराजखेड़ा आष्टा बुधवार सुबह करीब ग्राम आक्या, भाटखेड़ी व शामपुरा से समूह सदस्य महिलाओं से किस्तों की राशि वसूल कर बाइक से जावरा लौट रहा था। तभी सुबह करीब सवा दस बजे ग्राम शामपुरा के पास जावरा आने वाले कच्चे रास्ते पर बाइक लेकर तीन युवक खड़े थे। लुटेरों ने रतनसिंह को रोका और उस पर कट्टा तानकर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद लुटेरों ने उससे रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन छीना और बाइक पर सवार होकर भाग गए। कंपनी के सुपरवाइजर अवनीश पचौरी ने बताया कि बैग में 81 हजार रुपए थे।

जावरा आकर दी सूचना

मोबाइल फोन भी लूट ले जाने के कारण अवनीश जावरा पहुंचा और साथी कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह और अन्य कर्मचारियों ने औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पहुंचकर पुलिस को लूट की सूचना दी। सीएसपी दीपक शुक्ला व कालूखेड़ा थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर दल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की खोजबीन शुरू की। देर शाम तक जावरा व आसपास के रास्तों पर लुटेरों की तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

एसपी भी पहुंचे

रतलाम से एसपी अविनाश शर्मा दोपहर करीब डेढ़ बजे जावरा और वहां से घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल पर उन्होंने सीएसपी शुक्ला व खेतों में काम करने वाले कुछ लोगों से घटना व लुटेरों के बारे में जानकारी ली। अधीनस्थ अधिकारियों को लुटेरों का पता लगाकर उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए।

By parshv