चुनाव प्रचार थमा, बाहरी नेताओं ने छोड़ा शहर

0

लोकसभा उप चुनाव का प्रचार थमने के साथ ही प्रदेशभर से रतलाम में जमा भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने जिला छोड़ दिया है। शाम 5 बजे से पहले ही प्रदेश सरकार के 4 मंत्रियों, एक दर्जन से अधिक विधायकों सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन शहर से रवाना हो गए। दोनों दलों के 300 से ज्यादा बाहरी नेताओं ने भी जिला छोड़ दिया है।

निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत संसदीय क्षेत्र में अगले 48 घंटे के दौरान प्रचार करने अन्य संसदीय क्षेत्रों से आए लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गुरुवार को शहर में मंत्री जयंत मलैया, लालसिंह आर्य, पारस जैन और गौरीशंकर बिसेन मौजूद थे। भाजपा विधायक राजेंद्र पांडेय, मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसौदिया, ओपी सकलेचा, दिलीप शेखावत, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, आर.के.दोगने सहित कई विधायक जिले में थे। दोनों दलों ने बाहर से आए नेताओं को रुद्र पैलेस, बालाजी सेंट्रल, रंगोली परिसर, गोल्डन टॉवर, अमृत गार्डन और नीलम गेस्ट हाउस में ठहराया था। इनके सहित शहर की कई होटलें खाली हो चुकी हैं।