चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने किया ७५ फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

0

रतलाम। प्रदेश में प्रतिभाओं के प्रोत्साहन का यह अनूठा आयोजन रतलाम में हो रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं लागू की है। प्रदेश के ५१ जिलों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए लागू सुुपर १०० योजना से भी आगे बढ़कर हर जिले से ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को भोपाल बुलाकर सामूहिक सम्मान करने का बीड़ा उठाया है। यह शुरू भी हो चुका है। यह बात प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने कही। वे चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा बरवड़ स्थित नवनिर्मित विधायक सभागृह में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शहर विधायक व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने कहा कि आज ये प्रतिभाएं इस मंच से सम्मानित हो रही है तो इन्हें और इनके अभिभावकों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। शहर में इस समय एक हजार करोड़ से ज्यादा रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और यही कार्य आगामी दिनों में शहर की इन्हीं प्रतिभाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा। इन प्रतिभाओं को दूसरे शहरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी वरन इन्हें रतलाम में ही रोजगार मिलेगा।

विधायक सभागृह का लोकार्पण
विधायक सभागृह का लोकार्पण प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के पहले जिले के प्रभारी और स्कूल शिक्षा मंत्री जोशी और राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष काश्यप ने किया। इसका निर्माण करीब ९० लाख रुपए में हुआ है और लगाई गई राशि विधायक निधि के साथ ही निगम से भी इसमें सहयोग मिला है। लोकार्पण के साथ ही विधायक सभागृह में पहला आयोजन प्रतिभाओं का सम्मान का हुआ जो विधायक काश्यप के फाउंडेशन के माध्यम से ही किया गया। यहां करीब दो हजार प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। आयोजन के दौरान प्रतिभावान बच्चों के अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया।

ये रहे मंच पर मौजूद
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक चौटाला, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सैलाना विधायक संगीता चारेल, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, निगम सभापति अशोक पोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा सहित उन बच्चों को भी मंच पर बैठने का मौका मिला जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में ९५ फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान, पूर्व महापौर डागा, महापौर डॉ. यार्दे ने भी संबोधित किया।