फोरलेन पर चौपाल सागर के पास आईटीसी के पेट्रोल पंप पर रविवार रात करीब 8 बजे लुटेरों ने हमला कर दिया। मारपीट में पेट्रोलपंप का कर्मचारी घायल हुआ है। कर्मचारी के अनुसार दस मिनट पहले ही कैश जमा करवाया था इसलिए लुटेरों के हाथ कुछ नहीं लगा। प्रभारी एसपी डॉ. राजेश सहाय ने बताया प्रकरण दर्ज किया है। मारपीट व्यक्तिगत लेन-देन के कारण हुई है या लूट के उद्देश्य से जांच की जा रही है।
पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट में धराड़ निवासी समरथ पिता धन्ना सिंघाड़ (25) को सिर तथा हाथ-पैर पर चोट लगी है। समरथ ने बताया रात करीब 8 बजे वह ड्यूटी पर आकर कुर्सी पर बैठा था। साथी कर्मचारी भैरूलाल मालवीय निवासी धराड़ पंप का कैश जमा करवाने चौपाल सागर चला गया। करीब 10 मिनट बाद पांच-सात युवक आए। तीन-चार युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। दो-तीन युवकों ने काउंटर की तरफ जाकर गल्ला खोलकर देखा। रुपयों का पूछने पर उन्हें बताया कैश अभी जमा करवाया है तो उन्होंने मारपीट की। पेट्रोल पंप पर झगड़ा होते देख चौपाल सागर से मदद के लिए कर्मचारी आए तो आरोपी भाग निकले।