छत्रीपुल निर्माण के लिए 12 दिन बाद बिजली कंपनी ने हटाना शुरू की हाईटेंशन लाइन

0

दूसरी बार नवनिर्माण का कार्य शुरू होने के 12 दिन बाद बिजली कंपनी ने गुरुवार से छत्रीपुल के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया। इंदौर इंजीनियरिंग कॉलेज से डिजाइन अप्रुवल के बाद ठेकेदार ने पहले ही काम शुरू कर दिया था। इसमें एलटी लाइन और बिजली पोल सबसे बड़ी रुकावट बन रहे थे। इसके लिए ठेकेदार पहले ही निगम अधिकारियों को बोल चुका था कि एलटी लाइन जल्द शिफ्ट नहीं हुई तो पुलिया निर्माण का काम रोकना पड़ सकता है। इस पर निगम अधिकारियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात करके जल्द लाइन शिफ्ट करने का कहा था। गुरुवार को कंस्ट्रक्शन विभाग छत्रीपुल से एक तरफ नए पोल गाड़ दिए हैं। लाइन को इन्हीं पर शिफ्ट किया जाएगा।

छत्रीपुल के फाउंडेशन और पिलर बनाने के लिए खुदाई का काम लगभग पूरा होने आया है।

मॉनिटरिंग कर रहे हैं
कमिश्नर एसके सिंह के अनुसार छत्रीपुल का नवनिर्माण प्राथमिकता में है। ठेकेदार को लगातार काम करने के निर्देश दिए हैं। बिजली की लाइन भी शिफ्ट होना शुरू हो गई है। लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पिलर के लिए खुदाई पूरी
निर्माण एजेंसी सांई राम कंस्ट्रक्शन के अनूप धनोतिया ने बताया पुलिया निर्माण चल रहा है। बिजली लाइन के चलते काम रोकना पड़ सकता था लेकिन गुरुवार से शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इससे अब काम और तेजी से होगा। अगस्त 2018 तक पुलिया बनाकर तैयार कर देंगे।