रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल, बिलपांक, बडछापरा, आलनिया, रूपाखेडा, मुंदडी (उण्डवा) में साढे चार करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बिरमावल में नलजल योजना अंतर्गत 96. 92 लाख रूपये, बडछापरा में 38.7 लाख रूपये, मुदडी में 83.34 लाख रूपये, आलनिया में 35.41 लाख रूपये रूपाखेडा में 35.15 लाख रूपये, बिलपांक में 160.49 लाख रूपये नौगांवा जागीर में 85.4 लाख रूपये, नायन में 78.12 लाख रूपये इस प्रकार कुल 613.53 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणजनो को मिली।

विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में श्री तपन भौमिक, अध्यक्ष राज्य पर्यटन विकास निगम, श्री हिम्मत कोठारी,अध्यक्ष राज्य वित आयोग, श्री ईश्वरलालजी पाटीदार, अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग, श्री मथुरालाल डामोर विधायक रतलाम ग्रामीण, श्री प्रमेश मईडा,अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री जीएस डामोर अध्यक्ष म.प्र. वनांचल मित्र मण्डल भोपाल, श्री महेन्द्रसिंहजी तीर्थ स्थान व मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष म.प्र., श्री अशोक चौटाला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, श्री कान्ह सिंह चौहान अध्यक्ष, श्रीमति संगीता मुकेश मालवीय अध्यक्ष जनपद पंचायत रतलाम, प्रकाश भगौरा अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी रतलाम, श्री जुझारसिंह जौधा उपाध्यक्ष एवं विष्णु त्रिपाठी, अशोक पंड्या, सरपंच श्रीमति सुशीला शर्मा, कार्यपालन यंत्री के. पी. वर्मा, आनद व्यास आदि उपस्थित रहे।

विभिन्न नल जल प्रदाय योजनाओ का करते हुए शुभारंभ करते हुऐ श्री तपन भौमिक ने कहा कि पहले पानी दूर दूर से लाना पड़ता था लेकिन अब घर के रसोई तक पानी उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य को सम्पन्न बनाने का कार्य श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। हमारे मुख्यमंत्री २४ घंटे प्रदेश के विकास के बारे में ही सोचते है। श्री हिम्मत कोठरी ने कहा की क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है, जो मिल का पत्थर बन गए है। आगे प्रदेश को और सम्पन्न बनाने के लिए नई- नई योजनाए लागु की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में तथा रतलाम जिले में हुए विकास कार्यो का जिक्र किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलपांक के विरुपाक्ष महादेव मंदिर के लिए १०० ली. की आरो मशीन पेयजल हेतु स्वीकृत की जाएगी। इनके अलावा राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, कान्हसिंह चौहान, अध्यक्ष मध्यप्रदेश वनाचंल जी. एस. डामोर आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।