रतलाम। रेलवे बोर्ड ने रेलकर्मियों को नए वित्तीय वर्ष के पूर्व नया पास या पीटीओ लेने के अधिकार दे दिए हैं। इससे रेल कर्मचारियों को बड़ा लाभ होगा। अब तक रेल कर्मचारियों को पास की सीमा समाप्त होने पर नया पास वित्तीय वर्ष के पूर्व नही मिलता था, अब यह मिलने लगेगा।

रेलवे बोर्ड के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया हैं। इसके अनुसार अगर किसी कर्मचारी को एक वर्ष में यात्रा के लिए तीन पास मिलते है तो वह चौथा पास वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही जारी करा सकता हैं। इसके लिए तय नियम अनुसार आवेदन रेलकर्मी को देना होगा। इस योजना का लाभ सेवानिवृत रेलकर्मियों को भी मिलेगा।

लार्जेस की सीमा भी बढ़ाई

रेलवे ने आदेश जारी कर लार्जेस योजना अर्थान अनुकंपा नियुक्ति के लिए तय सीमा 1800 ग्रेड पे को बढ़ाकर 1900 कर दिया हैं। यह आदेश सेफ्टी केटेगरी के लिए जारी किए हैं। इससे पाइंटसमैन, गेटमैन, इंजीनियर विभाग सहित सुरक्षा शाखा में जुडे़ सभी कर्मचारियों को होगा।

पालन करे तो बेहतर

फिलहाल मंडल में 1800 गेड पे के कर्मचारियों को लार्जेस योजना का लाभ नही मिला हैं। मंडल इसको लागू करे तो बेहतर हैं।

-आरकेबी राठौर, सहायक महामंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ

 

By parshv