रतलाम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ। यहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बच्चों ने एक पंक्ति में लगकर योग की क्रियाएं कर स्वास्थ्य का संदेश दिया।
महापौर डॉ. सुनीता यार्दे और शहर विधायक चेतन्य काश्यप, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मनोहर पोरवाल, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, जिला पंचायत सीईओ हरजिन्दरसिंह, जिला योजना अधिकारी बीके पाटीदार, होमगार्ड कमांडेट राजेन्द्रसिंह खिची ने स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ योग किया। इसके पहले मध्यप्रदेश गान हुआ एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का रेडियो प्रसारण हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर बी चन्द्रशेखर, संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका भी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार माना।
इन संस्थाओं ने की सहभागतिा
योग कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि, मार्निग स्टार, रतलाम पब्लिक स्कूल, सांईश्री एकेडमी, हिमालया इंटरनेशनल स्कूल, संत नामदेव, गुजराती समाज स्कूल के अलावा प्रजापिता कुमारी ब्रम्हा कुमारी एवं श्री श्री रविशंकर संस्थान ने उपस्थिति दर्ज कराई।