जन्मदिन मनाकर लौट रहे शिक्षकों की कार सोमवार देर रात डोडिया मीणा व कोलवा के बीच शिवना नदी पुल से नीचे गिर गई। हादसा इतना गंभीर था कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एसपी व वायडीनगर टीआई मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबह पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नाहरगढ़ स्थित कौटिल्य एकेडमी कोचिंग के शिक्षक कचनारा निवासी अजीत पिता गंगरामसिंह चुंडावत (24) का जन्मदिन था। इस पर कोचिंग के कचनारा निवासी राहुल पिता सुरेश डपकरा (23), नाहरगढ़ निवासी तनवर पिता हारून (25), संदीप पिता कन्हैयालाल सोनी (23), उस्मान पिता हमीद (23), शाहबाज पिता सन्नू खान (24) कार (आरजे06 सीए 0838) में सवार होकर मंदसौर जन्मदिन मनाने पहुंचे। यहां से रात 8.30 बजे सभी तिरूपति होटल से खाना खाकर वापस निकले। रात 9 बजे डोडिया मीणा व कोलवा के बीच शिवना नदी के पुल से कार नीचे गिर गई।
घटना में राहुल, तनवर व संदीप घायल हो गए। नाहरगढ़ निवासी उस्मान, अजीत, शाहबाज पिता तन्नू खान (24) की मौत हो गई। सूचना पर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी व वायडीनगर टीआई विनोदसिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद देर रात परिजन मंदसौर पहुंचे। मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।