नगर निगम से 15-20 मवेशी पकड़ने की रिपोर्टिंग रोज मिल रही है। निगम आयुक्त साहब इससे कुछ नहीं होगा। जब तक 60-70 मवेशी रोज नहीं पकड़ोगे बाजार में मवेशी दिखते रहेंगे। रोड पर घूमते मवेशियों से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है ।

यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में नगर निगम आयुक्त एसके सिंह से कही। पुराने कंट्रोल में शुक्रवार को गणेश उत्सव, गणेश चतुर्दशी, डोल ग्यारस, मोहर्रम पर व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। एसपी गौरव तिवारी, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, शहर काजी अहमद अली, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, शरद जोशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, गोविंद काकानी आदि मौजूद थे।

एसपी ने कहा सफाई रखना बोहरा समाज से सीखें
एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि सफाई रखना बोहरा समाज से सीखना चाहिए। सैयदना साहब के रतलाम से गुजरने के दौरान आयोजित कार्यक्रम के बाद समाज के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन स्थित आयोजन स्थल को आधे घंटे में साफ कर दिया ।