रतलाम. घूमने-फिरने के शौकीनों को शहर में जल्द एक और जगह मिलेगी। वन विभाग की पर्यावरण पार्क से लगी जमीन को विकसित करने की प्लानिंग है। विभाग इसमें जुट गया है। यहां बगीचा विकसित किया जाएगा और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। जामड़ नदी पर रोप-वे भी बनेगा ताकि लोग यहां आसानी से पहुंच सकें।
अभी सागोद रोड पर दो पिकनिक स्पॉट हैं। एक पर्यावरण पार्क और दूसरा जामण नदी। बारिश के दौरान सैर सपाटे के लिए यहां लोगों की भीड़ रहती है। इसी रोड पर लोगों को अब घूमने के लिए एक और डेस्टिनेशन मिलेगा। वन विभाग ने पर्यावरण पार्क से ही लगी 7 हेक्टेयर जमीन पर बगीचा विकसित करने की प्लानिंग की है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी विभाग जुटाएगा। पूरे प्लान में विभाग के 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

विभाग की यह है योजना
रोप-वे बनाया जाएगा।

बगीचा विकसित कर विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे।

बैठने के लिए कुर्सियां लगेंगी।

लॉन घास लगाई जाएगी।

छतरी लगाई जाएगी ताकि घूमने आने वाले लोगों का धूप और बारिश से बचाव हो सके।

स्टॉपडेम को 8 मीटर ऊंचा किया जाएगा। इससे बारिश के बाद भी पास से गुजर रही जामण नदी में पानी भरा रहेगा। इससे बगीचे का सौंदर्य बारिश बाद भी बना रहेगा।

पर्यावरण पार्क भी होगा विकसित
विभाग पांच हेक्टेयर में स्थित पर्यावरण पार्क भी विकसित करेगा। बगीचे में घास लगाई जाएगी। वहीं घास और पौधों को पर्याप्त पानी मिले, इसके लिए स्टॉपडेम के पास दो बोरवेल किए जाएंगे। ताकि हरियाली बनी रहे। यहां भी विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे।

एक और पर्यटन स्थलप्रस्ताव तैयार किया जा रहा है

”पर्यावरण पार्क के पास की 7 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने की प्लानिंग है। इस पर पौधे लगाए जाएंगे। घास भी लगाई जाएगी। बीच में जामण नदी है। इससे आने-जाने में दिक्कत ना हो, इसके लिए रोप वे बनाया जाएगा। पर्यावरण पार्क भी विकसित करने की प्लानिंग है। पूरे काम में तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। फंड की व्यवस्था की जा रही है। जल्द काम शुरू करेंगे।”भगवती पंवार, एसडीओ वन विभाग

By parshv