केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय की योजनाओं में जिले के 3595 हितग्राहियों को 2 करोड 45 लाख 87 हजार रुपए मूल्य के अंग उपकरणों से लाभान्वित किया गया है। इसके लिए आलोट विकासखण्ड के ताल में आज वृहद् शिविर का आयोजन केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में किया गया। ताल के शिविर में 2723 वृद्धजनों तथा दिव्यांगों को विभिन्न अंग उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए, शेष व्यक्तियों को जिले के अन्य विकासखण्डों में अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना में 2876 वरिष्ठजनों तथा एडीप योजना में 719 दिव्यांगों को कुल 2 करोड़ 45 लाख 87 हजार रुपए मूल्य के अंग उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। ताल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, विधायक नागदा श्री दिलीपसिंह शेखावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईड़ा, राज्य कर्मकार मण्डल अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत, जिला योजना सदस्य श्री कान्हसिंह चौहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैकं अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती श्वेता-बंटी पितलिया, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

शिविर में चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों को चश्मे, बत्तीसी, कान की मशीन, वाकिंग स्टीक, ट्राईपाट, टेट्रापाट, वाकर आदि जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए। इसी तरह चिन्हांकित दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ट्राईसिकल, वाकिंग स्टीक, डेजीप्लेयर, स्मार्ट फोन, सीपी चेयर, बैसाखी आदि उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए।

शिविर को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों द्वारा देशभर में अब तक 12 लाख व्यक्तियों को 650 करोड रुपए मूल्य के उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जा चुके हैं। देश के 7300 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए हैं। लाभार्थियों के नाम, फोटो, मोबाइल नम्बर आनलाइन कोई भी व्यक्ति देख सकता है। हमने सामाजिक न्याय विभाग को गति प्रदान की है। दिव्यांगों तथा वरिष्ठजनों की हरएक जरुरत को पूरा किया जा रहा है। देशभर में 1300 बच्चों को काकलियर इम्प्लांट कराया गया है। प्रत्येक काकलियर इम्प्लांट पर 6 लाख रुपए खर्च आया है जो शासन द्वारा वहन किया गया है। अब ये बच्चे बोलने और सुनने लगे हैं। श्री गेहलोत ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग के विभिन्न वित्त विकास निगमों के माध्यम से 3 लाख व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण दिलवाया गया है। साथ ही 12 लाख व्यक्तियों को रोजगार के लिए लोन दिलवाया गया है। श्री गेहलोत ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद वृद्धजनों तथा दिव्यांगों की हर जरूरत की पूर्ति की जा रही है। दीन-हीन व्यक्तियों की सेवा की जा रही है। उन्होने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि आज शासन की योजनाओं द्वारा बदलाव चहुंओर नजर आ रहा है। दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत द्वारा क्रांतिकारी कार्य किए जा रहे हैं। शिविर द्वारा जो अंग उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं, उससे हितग्राहियों के जीवन में खुशियां आएंगी। विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत ने दिव्यांगों तथा वरिष्ठजनों के लिए क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों तथा चिन्हांकन शिविरों की जानकारी दी। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन द्वारा अपनी कल्याणकारी योजनाओं से गरीब वर्ग की तकलीफों व दुख-दर्द को दूर किया जा रहा है।

राज्य कर्मकार मण्डल अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं गरीब व्यक्तियों के जीवन की तकलीफों को दूर कर रही हैं। गरीब वर्ग को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है। राज्य शासन की संबल योजना में प्रदेश के लाखों लोगों को 200 रुपए प्रतिमाह फ्लेट रेट पर बिजली का लाभ प्रदान किया जा रहा है। श्री बंटी पितलिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नागदा विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत तथा जिला योजना समिति सदस्य श्री कान्हसिंह चौहान ने अपने उद्बोधनों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं और चहुंओर परीलक्षित विकास का जिक्र किया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ आलोट श्री मालवीय, जनपद सीईओ जावरा श्रीमती विष्णुकान्ता गुप्ता, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक श्री डी.के. गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।