इमालवा – रतलाम | सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो | निर्वाचन के लिए प्रोत्साहित करने वाले इस नारे को बुलंद करते हुए रतलाम में मतदान के लिए अच्छा उत्साह नज़र आया |
जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने बताया कि यहां सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई | मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे | राज्य पुलिस के साथ अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी|
जिले के 9 लाख 19 हज़ार 890 से अधिक मतदाता इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग किया, कुल 44 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पाँचो विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनन्तिम जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन-2013 में जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान का प्रतिशत 76.65 रहा। कुल मिलाकर 79.39 प्रतिशत पुरूषों तथा 73.91 महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अनन्तिम जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 219-रतलाम ग्रामीण (अजजा) में 82.95 प्रतिशत पुरूषों और 75.55 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। कुल मिलाकर 79.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220-रतलाम सिटी में 69.97 प्रतिशत पुरूषों और 66.53 प्रतिशत महिलाओं ने अपने वोट दिए। कुल मतदाताओं में से 68.29 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221-सैलाना (अजजा) में 79.16 प्रतिशत पुरूषों और 76.77 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिए। कुल मतदान का प्रतिशत 77.97 रहा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222-जावरा में 82.09 प्रतिशत पुरूषों और 75.89 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया । यहां मतदाताओं का कुल प्रतिशत 79.06 रहा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 223-आलोट (अजा) में पुरूष मतदान का प्रतिशत 82.80 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 74.80 रहा। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं के 78.94 प्रतिशत ने अपने वोट डाले।