जीएसटी के अंतर्गत छोटे व्यापारी एवं खेरची बिक्री करने वाले व्यापारी कंपोजीशन का विकल्प ले सकते हैं लेकिन कंपोजीशन का विकल्प 15 जुलाई को एक्टिव हुआ और 21 जुलाई आखिरी तारीख है। ऐसे में इतने कम समय में सभी व्यापारी कैसे कंपोजीशन कर सकेंगे। इससे व्यापारियों की दिक्कत बढ़ गई है। कई व्यापारी इस प्रक्रिया से छूट सकते हैं।
कर सलाहकार परिषद ने की तारीख बढ़ाने की मांग -कर सलाहकार परिषद ने जीएसटी के अंतर्गत कंपोजीशन का विकल्प लेने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है। कर सलाहकार परिषद अध्यक्ष राकेश भटेवरा ने बताया कंपोजीशन के लिए एक सप्ताह का समय ही दिया है। इतने कम समय में सभी व्यापारियों एवं कर सलाहकारों द्वारा पूरी प्रक्रिया करना संभव नहीं है। इससे आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त करना चाहिए। जिन व्यापारियों ने अभी माइग्रेशन नहीं किया है। उनके लाग इन करने पर कंपोजीशन का विंडो नहीं दिखाई दे रहा है एवं कंपोजीशन का विकल्प नहीं ले पा रहे हैं। इससे तारीख बढ़ाई जाए ताकि सभी व्यापारी को इसका लाभ मिल सके।
1% करना होगा भुगतान
जीएसटी के अंतर्गत छोटे व्यापारी एवं खेरची बिक्री करने वाले व्यापारी कंपोजीशन का विकल्प ले सकते हैं। कंपोजीशन के अंतर्गत उनको टर्नओवर का एक फीसदी भुगतान करना होगा। यह सरल सुविधा जीएसटी में माल क्रय विक्रय करने वालों को दी गई है।