रतलाम।न्यायालयीन क्षेत्र में जीरो की टॉलरेंस जोन प्रक्रिया और तेज हो गई है। शनिवार शाम अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा और गुमटीधारियों को सख्त हिदायत दी कि वे रविवार सुबह 10 बजे तक सामान समेटकर गुमटियां हटा लें। उन्होंने कहा देरी की तो प्रशासन की टीम आएगी और जेसीबी से गुमटियां हटा दी जाएगी।
शनिवार शाम नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया और एसडीएम एसके झा आंबेडकर भवन रोड के गुमटीधारियों से मिले और न्यायालय क्षेत्र के लिए बनने वाले जीराे टॉलरेंस जोन को लेकर अल्टीमेटम दिया। इस पर गुमटीधारियों ने राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के पास जाकर अपना पक्ष रखा।
कोठारी ने प्रभारी मंत्री पारस जैन को मामले से अवगत करा दिया है। शनिवार शाम एकाएक एसडीएम और निगम आयुक्त आंबेडकर भवन पहुंचे अौर रविवार सुबह तक हटने का अल्टीमेटम दे दिया। अमृत बामनिया, शेरू भाई, श्याम मकवाना, राजू मईड़ा, सत्यनारायण करमैया आदि ने बताया निगम द्वारा तय की जगह पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों ने डरा-धमका कर लौटा दिया। निगम अधिकारियों ने सिर्फ सूचना दी, कब्जा दिलाने कोई नहीं आया।
स्थानीय लोग नहीं रखने दे रहे गुमटी
नगर निगमकोर्ट तिराहे से आंबेडकर भवन के 100 मीटर क्षेत्र को जीरो टॉलरेंस जोन बना दिया है।
किसी प्रकार का शोर न हो इसलिए कोर्ट तिराहे और आंबेडकर भवन रोड की 50 गुमटियों को हटाया था।
राज्य वित्त आयोग की बैठक में परेशानी बताने पर निगम अधिकारियों ने अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा था।
निगम ने पहले बाजना बस स्टैंड और फिर झाबुआ रोड पर प्लॉट काटे। स्थानीय लोग गुमटीधारियों को गुमटी नहीं रखने दे रहे।
नगर निगमकोर्ट तिराहे से आंबेडकर भवन के 100 मीटर क्षेत्र को जीरो टॉलरेंस जोन बना दिया है।
किसी प्रकार का शोर न हो इसलिए कोर्ट तिराहे और आंबेडकर भवन रोड की 50 गुमटियों को हटाया था।
राज्य वित्त आयोग की बैठक में परेशानी बताने पर निगम अधिकारियों ने अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा था।
निगम ने पहले बाजना बस स्टैंड और फिर झाबुआ रोड पर प्लॉट काटे। स्थानीय लोग गुमटीधारियों को गुमटी नहीं रखने दे रहे।
अभद्र व्यवहार किया
एसडीएम, कलेक्टर, निगमायुक्त को कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। प्रभारी मंत्री को स्थिति बताई है। गुमटी वालों को नई जगह बता दी लेकिन जिनके पीछे खेत हैं, वे इन्हें लगाने नहीं दे रहे। गुमटीधारियों का आरोप है अधिकारियों ने अभद्र तरीके से बात की। हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष-राज्य वित्त आयोग।
एसडीएम, कलेक्टर, निगमायुक्त को कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। प्रभारी मंत्री को स्थिति बताई है। गुमटी वालों को नई जगह बता दी लेकिन जिनके पीछे खेत हैं, वे इन्हें लगाने नहीं दे रहे। गुमटीधारियों का आरोप है अधिकारियों ने अभद्र तरीके से बात की। हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष-राज्य वित्त आयोग।
लोग डरा-धमका रहे
गुमटी हटाने का कहने के दूसरे ही दिन बिजली कनेक्शन कटवा दिए। नई जगह स्थानीय लोग डरा-धमका रहे थे। अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। उल्टे शनिवार शाम एसडीएम और निगम आयुक्त ने सीधे कह दिया रविवार सुबह 10 बजे तक गुमटी हटा लेना वरना हम जेसीबी से हटा देंगे। अमृत बामनिया, गुमटीधारी।
गुमटी हटाने का कहने के दूसरे ही दिन बिजली कनेक्शन कटवा दिए। नई जगह स्थानीय लोग डरा-धमका रहे थे। अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। उल्टे शनिवार शाम एसडीएम और निगम आयुक्त ने सीधे कह दिया रविवार सुबह 10 बजे तक गुमटी हटा लेना वरना हम जेसीबी से हटा देंगे। अमृत बामनिया, गुमटीधारी।