जेसीबी के पन्जे ने कर दिया काम शुरू, शहरवासियों को असुविधा नहीं होने देंगे – महापौर डॉ. सुनिता यार्दे

0

आज रात को 10:00 बजे में खुद छत्रीपुल के इस वैकल्पिक मार्ग पर चल कर माई का मठ तक जाउगी जन सामान्य को कोई परेशानी नही होने दी जाए यह बात कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने सुबह 09:00 बजे छत्रीपुल का मौका मुआयना कर कहीं। आज पहली ही पहर में महापौर सहित कलेक्टर एस.पी. तथा निगम आयुक्त दल बल के साथ पहुंचें यहॉ पहुंचते ही कलेक्टर नें जेसीबी वालें को कहकर पुराने क्षति ग्रस्त शौचालय को धराशायी कराया और ताबडतोंड कार्य प्रारम्भ करा दिया। छत्रीपुल के टुटने से आवागमन को व्यवस्थित करने के लिये वैकल्पिक मार्ग के रूप में माई की गोठ तक का रास्ता बनाने की शुरूआत हो गई है। इस मार्ग पर पैदल यात्री एवं दो पहिया वाहन निकल सकेगें। यात्रियों की सुविधा के लिये रास्तें के दोनों और साईन बोर्ड लगानें को कहा गया, नाले को पाटने के लिये रपटा बनानें तथा सीट लगाने के निर्देश दिये गयें।

सड़क बनानें के लिये टेण्डर कार्यवाही प्रारम्भ
कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने निगम कार्यालय पहुंचकर टेण्डर संबंधी प्रक्रिया की पडताल की उन्होंने मातहतों को आज ही टेण्डर कार्यावाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये, मालुम हो कि अम्बेडकर प्रतिमा से जिला पंचायत तक की सड़क खस्ताहाल होने के कारण इस पर पेच वर्क किया जा रहा है। कलेक्टर ने पेच वर्क कार्य के प्रति असन्तोष जताया तथा सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दियें। इन्जीनियरों ने बताया कि जल्दबाजी में कार्य करने से सड़क की गुणवता प्रभावित हो सकती है, इस पर कलेक्टर नें दो टूक शब्दों में कहा कि सड़क की गुणवता में कोई कमी नही आनी चाहियें। निगम आयुक्त सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिये साढे तीन करोड़ रूपयें की लागत से टेण्डर संबंधी प्रक्रिया प्रचलन में है। समाचार लिखें जाने तक निगम द्वारा टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भं हो चुकी थी।

मलेरिया की दवा का छिड़काव करायें
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया की दवा का छिडकाव लम्बें समय से नही किया गया है, कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये, निगम आयुक्त ने बताया कि दो फोगीग मशीनों से फोगीग करायी जा रही है।

परिचय पत्र दिखाने पर बच्चों को लाने ले जाने के लिये खुलेगें बेरिकेट्स
एस.पी अमित सिंह ने कहा की सुबह के समय स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लियें आस पास रहने वाले अभिभावक अपना परिचय पत्र दिखायेगे तो कलेक्ट्रेट एवं इसके आस पास के क्षैत्रों मे रहने वालें बच्चों की सुविधा के लिये बेरिकेट्स खोले जा सकेगे। उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष नें इस विषय में आपत्ति ली थी।

सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की बात रखी
रतलाम स्वच्छता समिति के महासचिव नरेन्द्र गादिया एवं अध्यक्ष अनोखीलाल कटारिया नें बताया कि वे स्वच्छता अभियान में एक अक्टूबर से सहयोग करेगे। इसके अन्तर्गत शहर के सभी वार्डो मे स्वच्छता प्रतिस्पर्धा आयोजित कि जायेगी। इसमें स्वच्छता के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया जायेगा। तथा सफाई कमियो को उपहार के साथ प्रमाण पत्र दिये जायेगे। महापौर डॉ.सुनीता यार्दे सहित कलेक्टर ने संस्था के प्रयास की प्रशंसा की।

सुबह का समय नगर निगम को
कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने निगम कार्यालय पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दियें उन्होने कहा कि सुबह नौ से दस बजे तक के समय में प्रतिदिन निगम अधिकारी किये गये कार्य के संबंध मे प्रतिवेदन देगें एवं दूरभाष पर अवगत करायेगे कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रेस न्यूज जारी की जायें ताकि लोगों को निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी मिल सकें।