टंट्या मामा की जयंती पर गौरव यात्रा का आयोजन

0

क्रांतिवीर सूर्यपुत्र टंट्या मामा की जयंती पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की उपस्थिति में विशाल गौरव यात्रा सैलाना विकासखंड के ग्राम सरवन में आयोजित की गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला, पुरुषों और विशेषकर युवाओं ने भाग लिया।यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आजाद चौक पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई। सभा को सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाभर ने संबोधित किया।

सांसद श्री डामोर ने पेसा एक्ट की प्रतिलिपि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शंभूडीबाई को सौपी। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश बारोट ने तथा आभार श्री शंभूसिंह गणावा ने माना। इस अवसर पर डॉ. सुशील कपूर, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री श्याम धाकड़, श्री बापूसिंह, श्री कीर्तिशरण सिंह, श्री सुनील तोतला, श्री प्रकाश सोमानी उपस्थित थे।