रतलाम /पिपलौदा। नगर में अब आमजनों और गली-मोहल्लों की समस्या का आसानी से हल होगा। नगरवासियों को हर छोटे बड़े कामों के लिए नगर परिषद के दफ्तरों पर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

इसके लिए नगर परिषद ने पहल करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर के जरिए अब नगर की सरकार आम लोगों से सीधे जुड़ते हुए उन तक पहुंचेगी। यह सुविधा शुरू होने के बाद अब नगर के 15 वार्डो में रहने वाले लोगों को बिजली, पानी, सफाई के साथ ही नगर परिषद से संबंधित अन्य कामों के लिए नगर परिषद के दफ्तर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

 

By parshv