ट्रक-कार की टक्कर में दादा और पोते की मौत

0

रतलाम। जावरा-उज्जैन टूलेन पर राजाखेड़ी के समीप गुरूवार सुबह एक कार व ट्रक की भिडंत हो गई। टक्कर में कार के साथ ही ट्रक का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसें में परिवार सहित मंदसौर पशुपतिनाथ के दर्शन करने जा रहे परिवार के दादा व पोते की दर्दनाक मौत हो गई तो एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रैफर किया गया।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरसी चौकी के गांव राजाखेड़ी से गुजर रहे उज्ौन-जावरा टूलने पर गुरूवार की सुबह करीब 10.20 बजे जावरा की ओर आ रही कार (एमपी 41 सीए 2972) की उज्ौन की ओर जा रहे ट्रक (आरजे 19 जीबी 1774) से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार आवाज के साथ ही कार मे सवार लोगो की चीखों की आवाज आने लगी।

मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर मदद की कोशिश की और एबुलेंस को बुलाया गया। हादसें मे मोहनलाल (56) व रूद्र (4) की दर्दनाक मौत हो गई। 108 व टोल नाके की एबुलेंस से घायलों व मृतकों को भेजा गया। हादसे में कार में सवार अनिता (25) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल मे करने के बाद रतलाम रैफर कर दिया गया।

कार सवार आशीष व उसकी मां रूकमणी को भी चोटें आई है। हादसें के बाद अस्पताल और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जा रहे थे दर्शन करने

देवास निवासी आशीष पिता मोहनलाल शर्मा, पत्नी अनिता, पुत्र रूद्र, पिता मोहनलाल व माता रूकमणी मंदसौर पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए निकला था। राजाखेड़ी टर्न के समीप अचानक कार अंसतुलित हुई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। दर्दनाक हादसें मे घायल आशीष अपने पिता व पुत्र की मौत तो पत्नी के सिर मे गंभीर चोट आने के चलते बेसुध हो गया। परिवार के संग दर्शन करने जाने की खुशी एक ही पल में मातम में बदल गई।

बाइक फिसली दंपत्ति घायल

गुरूवार को ही सुबह करीब 11 बजे के गांव बाराखेड़ा के पास सैलाना से जावरा की बाइक से आ रहे दंपित्त भी हादसें मे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अजय (35) पिता रमेशचंद्र सोनी पत्नी रचना और पुत्र हर्षित के साथ सैलाना से जावरा की और आ रहे थे। इस दौरान बाराखेड़ा के समीप बाइक फिसल गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ही घायलो को अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

युवक को ट्राले ने मारी टक्कर

पिपलौदा में रेस्टोरेंट पर दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए खड़े सदर बाजार निवासी एक युवक को तेज रफ्तार के ट्राले ने चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद लोगो ने ट्राले का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नही आया है। पिपलौदा थाने के एएसआई शिवाजीराव जगताप ने बताया कि उक्त कंपनी के अन्य ट्रालों को थाने पर ही खड़ा करा दिया है। ट्राला चालक के बारें मे पता किया जा रहा है। युवक शैलेंद्र कटारिया घायल हुआ है। रतलाम से उपचार के दौरान परिजन युवक को बड़ोदा उपचार के लिए ले गए है।

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, मौत

इंदौर-नीमच फोरलेन पर माननखेड़ा से कुछ दूरी पर गुरूवार दोपहर केा एक ट्रक ने आगे जा रही कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार घूमी तो एक और वाहन से टकरा गई। कार को एक साथ दो वाहनों ने टक्कर मार दी। हादसे मे एक कार सवार महिला सरसंभा (77) की मौत हो गई तो एक अन्य महिला घायल हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल जावरा लाया गया। मृतक महिला रतलाम के जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सलीम जाब की मां है। सलीम ने बताया कि वह गुरूवार को नीमच से रतलाम की ओर कार से जा रहे थे। कचनारा व माननखेड़ा के बीच ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार उनकी मां की मौत हो गई और हेमा शर्मा गंभीर घायल हो गई।