रतलाम। रतलाम-इंदौर पैसेंजर ट्रेन में सवार इप्का इंजीनियर शुक्रवार सुबह नौगांवा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रामदेवजी घाटी निवासी दुर्गेश पिता प्यारेलाल शर्मा उम्र 40 वर्ष शुक्रवार सुबह रतलाम-इंदौर पैसेंजर ट्रेन से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान नौगांवा में ट्रेन रूकने पर प्लेट फॉर्म कुछ सामान लेने उतरे थे।
ट्रेन के शुरू होने के दौरान वापस चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गए। उन्हें मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके सिर पर गहरी चोट और हाथ पर भी चोट आई है।