साहब, बैटरी कार की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई थी लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी इससे सामान भी ढो रहे हैं। इससे कुलियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
यह शिकायत मंगलवार को कुलियों ने डीआरएम मनोज शर्मा से की। हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री गोविंदलाल शर्मा, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोहर पचौरी, मंडल मंत्री एसबी शर्मा, नरेंद्र सोलंकी, अशोक तिवारी के साथ समस्या बताने गए कुलियों ने डीआरएम को बैटरी कार से यात्रियों को ढोने के फोटो दिखाए। कहा- इससे हमारी कमाई ही बंद हो जाएगी। डीआरएम से मुलाकात करने से पहले स्टेशन परिसर स्थित वेरेएयू कार्यालय में कुलियों की बैठक हुई। इसमें रतलाम सहित इंदौर व उज्जैन के कुली मौजूद रहे। शर्मा ने कुलियों की समस्याएं जानीं। इसके बाद वे कुलियों को लेकर वे डीआरएम से मिलने पहुंचे। यहां इंदौर व रतलाम के दो-दो प्रतिनिधि कुलियों के साथ पदाधिकारी डीआरएम से मिले। उन्होंने सीनियर डीसीएम केके सिन्हा को भी बुला लिया था।
डीआरएम शर्मा ने दिव्यांग यात्रियों की जगह सामान ढोने वाली बैट्रीकार को लेकर कार्रवाई करने व ठेकेदार कंपनियों के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कुलियों को ही ठेकेदार से बात कर बैटरी वाली कार चलाने का सुझाव दिया।